कृषि विश्वविद्यालय की नर्सरी में राजस्व की हरियाली
– राजस्व सृजन विभाग ने एक माह में ₹4.10 लाख की बिक्री कर अर्जित किया अच्छा राजस्व
बीकानेर,15 जुलाई। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय स्थित नर्सरी में समस्त प्रकार के पौधों के अलावा, वर्मी कंपोस्ट, केंचुआ खाद आदि की उपलब्धता एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी देते हुए कुलपति प्रो. आर.पी. सिंह ने बताया की नर्सरी में सभी प्रकार के पौधे पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और क्राफ्टेड खेजड़ी की 15000 पौध तैयार की जा रही है जो कि अगस्त के प्रथम सप्ताह में विक्रय के लिए उपलब्ध रहेगी। फलदार पौधों में जामुन, अमरूद, खजूर, पपीता, नींबू, बेर, शहतूत, अंजीर आदि एवं छायादार पौधों में नीम, शीशम, अशोक, गुलमोहर, देसी खेजड़ी एवं फूलदार पौधों में पीली कनेर, लाल कनेर, बोगनविलिया, गुलाब आदि उपलब्ध है। कुलपति ने बताया कि भू-सादृश्यता व राजस्व सृजन विभाग द्वारा संचालित नर्सरी ने मेहनत और लगन से विगत एक माह में ₹4.10 लाख की बिक्री कर अच्छा राजस्व अर्जन किया है। कोरोना पाबंदियों के तहत जहां कई लोगों के रोजगार छिन गए वही कुछ परिश्रमी और महत्वाकांक्षी लोगों ने नर्सरी को अपना रोजगार बनाया। नर्सरी से प्राप्त रोजगार से वे न केवल अपना घर परिवार बल्कि पर्यावरण संरक्षण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। आज लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ी है, लोग घरों पर पौधे लगाने में विश्वास करते हैं। नर्सरी पर कार्यरत स्टाफ ने बताया की खेतीबाड़ी से जुड़े हुए लोग ही नहीं वरन रोज कई पर्यावरण प्रेमी भी पौधों/ वृक्षों की जानकारी व खरीद करने पहुंचते हैं। भू-सादृश्यता व राजस्व निदेशक डॉ. सुभाष चंद्र ने बताया की बरसात के मौसम को देखते हुए नर्सरी में सभी प्रकार के पौधों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित दरों पर पौधों की बिक्री का समय प्रातः 9 से शाम 6 तक रखा गया है। कुलपति के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय में विविध प्रजातियों के फलदार पौधों का मॉडल स्थापित किया जाएगा जिसे की आमजन, काश्तकार सभी देख सकेंगे। वर्षभर सब्जियों के पौधे उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाएगी। वर्मीकंपोस्ट व केंचुए की मांग के अनुपात में इनका अधिक वृहद स्तर पर उत्पादन किया जाएगा। केंचुए ₹500 प्रति किलो, वर्मी कंपोस्ट ₹8 प्रति किलो की दर से बिक्री हेतु उपलब्ध रहता है। वर्मी कंपोस्ट बड़ी और छोटी पैकिंग जैसे कि 40 किलोग्राम और 5 किलोग्राम उपलब्ध है।