अब ‘जीरो’ अच्छा लगने लगा तब आ नहीं रहा है, आता है तो टिकता नहीं?
बीकानेर। परीक्षा में जब किसी के ‘जीरो’ अंक आते थे तो सब को बुरा लगता था। इस ‘जीरो’ की वजह होती थी लापरवाही। अब जब ‘जीरो’ अच्छा लगने लगा है तब भी नहीं आ रहा है और इसके पीछे की वजह भी लापरवाही ही है। बाजार, अस्पताल और अन्य स्थानों पर भीड़ ही भीड़ नजर आ रही है। सोशल डिस्टेंसिंग भूल चुके हैं। इतना ही नहीं नाक मुंह पर से मास्क गायब हो चुके हैं। इसी लापरवाही के चलते बीकानेर जिले में ‘जीरो’ टिकता नहीं है। एक दिन ‘जीरो’ पाॅजीटिव मरीज रिपोर्ट होते है कि उसके अगले ही दिन एक या दो कोरोना पाॅजीटिव रिपोर्ट हो जाते हैं। सीएमएचओ कार्यालय की सुबह की रिपोर्ट में आज भी बीकानेर में दो मरीज कोरोना पाॅजीटिव रिपोर्ट हुए हैं। ये दोनों पाॅजीटिव गंगाशहर व भीनासर इलाके की हैं। बता दें कि ये हालात बीकानेर ही नहीं बल्कि पूरे देश के हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चिंता जता चुके हैं कि कहीं यह भीड़ और कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन तीसरी लहर को बुलावा न दें! इसलिए अभी भी संभल जाए वरना एक दो पाॅजीटिव मरीज आने का सिलसिला कहीं लापरवाही के चलते एक हजार में तब्दील न हो जाए। कोरोना की जंग में जीत के निकट पहुंच कर भी कहीं हार न जाएं। इसलिए ‘द इंडियन डेली’ अपील करता है कि जरूरी नहीं हो तो घर से बाहर न निकलें, मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें और बार बार हाथ सेनीटाइज करें। देखें लिस्ट 👇
25 Years Female CONFIRMED POSITIVE BIKANER GANGA REGIDENSHI GANGASHAHAR
29 Years Female CONFIRMED POSITIVE BIKANER GARIRAM MANDIR BHINASAR