बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नापासर में स्वीकृत हो गर्ल्स काॅलेज- द्वारकाप्रसाद पचीसिया
बीकानेर। श्रीमती सी.एम. मूंधडा चेरिटेबल ट्रस्ट मुंबई के प्रतिनिधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी से मुलाक़ात कर बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नापासर में गर्ल्स महाविद्यालय मंजूर करने की मांग की है। ट्रस्ट प्रतिनिधि पचीसिया ने बताया कि नापासर के आस-पास लगभग 30 गाँव लगते हैं और स्वयं नापासर की आबादी तकरीबन 45 हजार के करीब है। नापासर सरकारी विद्यालय में 1200 से अधिक बालिकाएं शिक्षा प्राप्त कर रही है। इन बालिकाओं की उच्च शिक्षा के मद्देनजर नापासर कस्बे में गर्ल्स महाविद्यालय की नितांत आवश्यकता महसूस की जा रही है। महाविद्यालय निर्माण को लेकर नापासर प्रधान द्वारा भूमि उपलब्ध करवाने की सहमति भी प्राप्त हो चुकी है। इसके लिए श्रीमती सी.एम. मूंधड़ा चेरिटेबल ट्रस्ट मुंबई उपलब्ध भूमि पर महाविद्यालय की बिल्डिंग का निर्माण का खर्च ट्रस्ट से वहन करेगा। ताकि यहां की बालिकाओं को अपने कस्बे में ही उच्च शिक्षा उपलब्ध हो सके और नापासर शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर सके। मुलाकात के दौरान ट्रस्ट प्रतिनिधि के रूप में द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने उच्च शिक्षा राज्यमंत्री का स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत भी किया। इस अवसर पर नरेश मित्तल, शंभूदयाल गुप्ता एवं पवन पचीसिया आदि उपस्थित रहे।