BikanerExclusiveSociety

इस बार भी नहीं निकाली जाएगी भगवान जगन्नाथ की ऐतिहासिक रथयात्रा

बीकानेर। हर साल की तरह इस बार भी भगवान जगन्नाथ की ऐतिहासिक रथयात्रा नहीं निकाली जाएगी। कुछ प्रतिबंधों के साथ कोरोना वायरस महामारी के बीच वार्षिक रथ यात्रा को आयोजित करने की अनुमति नही दी है। इसलिए
पुजारी देवकिशन पांडे ने बताया 12 जुलाई शाम को 5:30 बजे पूजा अर्चना कर आरती की जाएगी। भगवान जगन्नाथ को निज मंदिर से चक्कर लगवाकर वापस वहीं पर विराजमान कर दिया जाएगा। हर साल की तरह इस बार भी भगवान जगन्नाथ के प्रसाद का भोग लगाया जाएगा। इस प्रसाद की व्यवस्था बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के मुख्य संरक्षक शिवरतन अग्रवाल
(फन्ना बाबू) की तरफ से किया जाता है। भगवान जगन्नाथ मंदिर समिति बीकानेर के अध्यक्ष घनश्याम लखाणी ने भक्तों से भगवान जगन्नाथ की आरती में शामिल होकर भगवान का आशिर्वाद लेने का आग्रह किया है। भगवान जगन्नाथ मंदिर के कार्यक्रम की पूरी व्यवस्था मक्खनलाल अग्रवाल व घनश्याम लखाणी ने की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *