BikanerEducationExclusiveSociety

शाकद्वीपीय ब्राह्मण उच्च शिक्षा समिति ने प्रतिभाओं को छात्रवृति देकर किया सम्मानित

0
(0)

बीकानेर । शाकद्वीपीय ब्राह्मण उच्च शिक्षा समिति बीकानेर द्वारा सेवगों की बगीची में मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थी राजन शर्मा और प्रतिभाशाली राधिका सेवग को 35-35 हजार रू की छात्रवृति प्रोत्साहन राशि प्रदान की । समिति संयोजक महेश कुमार भोजक ने बताया कि शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज के गौरव प्रसिद्ध शिक्षाविद् पंडित रतन लाल शास्त्री को समर्पित इस कार्यक्रम में राजन शर्मा तीसरी बार एवं राधिका सेवग को दूसरी बार राशि प्रदान की गई । समिति के आर के शर्मा ने बताया कि दोनों विद्यार्थियों का माल्यार्पण कर प्रशस्ती पत्र, श्रीफल व नकद राशि भेंट की । कार्यक्रम में संयोजक महेश भोजक ने समिति की योजना बताते हुए स्वागत सम्बोधन दिया । मंचस्थ अतिथि सत्यदेव शर्मा, हस्तीमल शर्मा, गिरधर पंडित शर्मा, नितिन वत्सस ने शिक्षा के प्रोत्साहन के लिये ऐसे आयोजनों की आवश्यकता बताई । कार्यक्रम के अंत में समिति सदस्य कन्हैया महाराज व कल्पना भोजक सहित दिवंगत आत्मा की शांति के लिये मोन रखा । कार्यक्रम संचालन आर के शर्मा ने किया व धन्यवाद विजयशंकर शर्मा ने किया । कार्यक्रम में, चार्टर्ड एकाउंटेंट के डी सेवग, प्रहलाद दास सेवग, सूर्य प्रकाश शर्मा, विनोद शर्मा, रविन्द्र, नंदबाबा, मदन लाल भोजक, वीणा शर्मा, कामिनी भोजक, दुर्गादत्त भोजक, पुरूषोत्तम सेवक, राजकुमारी, संजय शर्मा, पूनमचंद शर्मा, विजय शंकर शर्मा, सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।

नव मनोनीत पार्षद नितिन वत्सस का विभिन्न संगठनों ने किया अभिनन्दन

शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज के कर्मठ कार्यकर्त्ता तथा शहर कांग्रेस प्रवक्ता नितिन वत्सस का आज सेवगों की बगीची में अभिनन्दन किया गया । सम्मान समारोह के मुख्य अतिथी चार्टर्ड एकाउंटेंट के डी सेवग थे । इस अवसर पर नितिन वत्सस का माल्यार्पण, श्रीफल भेंटकर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया । शाकद्वीपीय ब्राह्मण बंधु चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष आर के शर्मा, शाकद्वीपीय उच्च शिक्षा समिति के संयोजक महेश भोजक, कल्याण फाउन्डेशन ऑफ इंडिया की निदेशक कामिनी भोजक, श्री श्यामोजी वंशज ट्रस्ट सेवगों की बगीची के अध्यक्ष बाबूलाल सेवग व विनोद भोजक, श्रीमावड़िया माताजी बायाजी प्रन्यास के अध्यक्ष बजरंग लाल सेवग मास्टरजी, शिव-अमृत-हरि चेरिटेबल ट्रस्ट के विनोद शर्मा, भाई बंधु चेरिटेबल ट्रस्ट के गिरधर पंडित शर्मा व पुरूषोत्तम सेवक, शाकद्वीपीय फ्रेंडस सोसायटी के श्रीराम शर्मा, रविन्द्र, महासभा के महासचिव संजय शर्मा, पंचायत भवन के प्रबन्धक दुर्गादत्त भोजक, मूलसा फूलसा के पूनम चंद शर्मा सहित अन्य उपस्थितों ने अभिनन्दन करते हुए निर्वाचन पर प्रसन्नता व्यक्त की । नींव के कार्यकर्त्ता नितिन वत्सस ने इस अवसर पर राजनैनिक जीवन के गुरू जनार्दन कल्ला और पूर्व खादी बोर्ड के अध्यक्ष स्व. भवानी शंकर के मार्गदर्शन के लिये आभार व्यक्त किया ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply