बीकानेर में कंट्रोल में आया हुआ कोरोना पॉजीटिव मरीजों के आने का सिलसिला फिर शुरू
बीकानेर। बीकानेर में लगभग कंट्रोल में आ चुका कोरोना पॉजीटिव मरीजों के आने का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है। पिछले दिनों में दो दिन लगातार शून्य मरीज आने से राहत महसूस की थी कि फिर से 1-2-3 मरीज आने शुरू हुए और कल तो एक साथ 9 मरीज आ गए। सीएमएचओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर में आज सुबह सुबह ही चार कोरोना पाॅजीटिव मरीज रिपोर्ट हुए हो गए हैं और अभी एक और लिस्ट आना शेष है। इसकी वजह यह कही जा सकती है कि सरकार व प्रशासन द्वारा दी गई छूट का आमजन ने गलत फायदा उठाया और करीब करीब लोगों ने मास्क उतार दिए हैं। साथ ही सोशल डिसटेंसिंग को भी भूल चुके हैं। इन इलाकों से आए पाॅजीटिव 👇
HALDI RAM PYAYU , SPMC BOYS HOSTAL, 343 RATHKHANA BKN, CITY KOTWALI BIKANER