BikanerBusinessExclusive

औद्योगिक, व्यावसायिक व आवासीय प्लाट के लिए रीको बीकानेर इकाई ने जारी की ई नीलामी प्रक्रिया

बीकानेर । रीको लिमिटेड बीकानेर के क्षेत्रीय प्रबंधक सुशील कटियार, बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं बीछवाल उद्योग संघ अध्यक्ष प्रशांत कंसल ने रीको द्वारा रीको क्षेत्रों में आने वाले औद्योगिक, व्यावसायिक व आवासीय भूखंडों की होने वाली ई नीलामी की सूचना के पेम्पलेट का विमोचन किया गया। क्षेत्रीय प्रबंधक कटियार ने बताया कि 7 से 9 जुलाई 2021 तक रीको लिमिटेड क्षेत्रीय इकाई बीकानेर द्वारा विकसित औद्योगिक क्षेत्रों जैसे गजनेर, करणी एक्सटेंशन, आईजीसी खारा जनरल, आईजीसी खारा मिनरल, लूणकरणसर, नोखा एक्सटेंशन, बीछवाल द्वितीय, बीछवाल एसडब्लूएम और नापासर में औद्योगिक, व्यावसायिक व आवासीय भूखंडों की ई नीलामी के माध्यम से प्रक्रिया शुरू की गई है जिसमें 6 जुलाई 2021 तक अमानत राशि जमा करवाकर भूखंडों की ई नीलामी में भाग लिया जा सकता है। तत्पश्चात 7 से 9 जुलाई 2021 तक ई नीलामी की जाएगी। इन भूखंडों की प्राप्ति पर 25 प्रतिशत राशि जमा करवाकर शेष 75 प्रतिशत राशि का 11 त्रैमासिक किस्तों में भुगतान किया जा सकता है। इस अवसर पर रीको के सुखविंदर एवं उद्यमी सुरेश पेड़ीवाल भी उपस्थित हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *