पुरोहित को रेड डायमंड एचिवेर अवार्ड-2021 से सम्मानित
– साफा,पाग पगड़ी व चंदा बनाने (बीकानेर स्थापना दिवस)के कला एवं संस्कृति में दिया गया सम्मान
बीकानेर/जयपुर । भव्य इंटरनेशनल और एन आर बी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में अन्तर राष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन व रेड डायमंड एचिवेर अवार्ड 2021 सम्मान समारोह जयपुर स्थित सुरेश ज्ञान विहार विश्वविद्यालय जगतपुरा में कलिदी ऑडिटोरियम में किया गया। जिसमें बीकानेर के युवा कला, खेल, शिक्षा, साहित्य और संस्कृति से सम्बधित और साफा पाग पगड़ी व चंदा बनाने को लेकर किशन चन्द पुरोहित को बड़े अवार्ड रेड डायमंड अचीवर अवार्ड-2021से सम्मानित किया गया। जिसमे रेड डायमंड ट्राफी, वुडेन फेम, सर्टिफ़िकेट और गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज खान( समाज सेवी) विशिष्ट अतिथि सिवान राधे गोविंद माथुर अति विशिष्ट अतिथि शैलेन्द्र माथुर और अध्यक्ष निशा माथुर थी।
निदेशक निशा माथुर ने बताया की देश विदेश से 250 प्रतिभा का सम्मान किया गया। समारोह में शिक्षा,कला खेल,पत्रकारिता,ज्योतिष व अन्य कार्य में निपुण हैं उनको राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है,उन्होंने बताया कि प्रतिभाशाली व्यक्ति अपने मन कर्म और हिम्मत से विशेष मुकाम हासिल करने वाले प्रतिभागी और अन्य प्रतिभाओं को तरासने वाले बीकानेर के युवा किशन चन्द पुरोहित ने हाथों की अंगुलियों, पेन्सिल, बॉल पेन की रिफिल के सिरे पर, माचिस की तुलिका पर, साफा, पाग पगड़ी बांध कर विश्व रिकॉर्ड्स हासिल कर राजस्थान का नाम रोशन किया है। आज हमारी सस्था इनका सम्मान कर गौरव महसूस करती हैं । राजस्थानी साफा पाग पगड़ी,कला व संस्कृति संस्था के शिवराज वरिष्ठ साहित्यकार ने बताया की किसन पुरोहित का सम्मान होना खुशी की बात हैं,बीकानेर का पहनावा,यहाँ की बोली, यहां की साफा पाग पगड़ी अपने आप एक महत्वपूर्ण है। पुरोहित निरन्तर सफल हो यही कामना है । इसी क्रम में श्याम सुन्दर किरड़ू , महेश पुरोहित, उमेश पुरोहित, आदित्य पुरोहित, मोहित पुरोहित, अशोक उपाध्याय, रामेश्वर स्वामी आदी ने प्रसन्नता व्यक्त की ।