BikanerCOVID19-STATSExclusive

बीकानेर में आज की लिस्ट में शून्य रहा कोरोना, लेकिन…

बीकानेर। बीकानेर आज दूसरे दिन भी सुबह की लिस्ट में कोरोना शून्य रहा। सीएमएचओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह जारी हुई लिस्ट में बीकानेर में एक भी सेम्पल पाॅजीटिव रिपोर्ट नहीं हुआ। इससे काफी राहत महसूस की जा रही है, लेकिन अभी भी उतनी ही सावधानी रखनी है जितनी कोरोना के पीक के दौरान रखी थीं। हालांकि बीकानेर में बड़ी संख्या में लोगों के मास्क उतर चुके हैं और बड़े स्तर पर लापरवाही देखने में आ रही है। अभी ठीक वैसा ही माहौल नजर आ रहा है जब कोरोना की पहली लहर के बाद गलतियां की थीं और दूसरी लहर के फैलाव को भरपूर मौका दिया। यदि ऐसा ही रहा तो तीसरी लहर को आने से कोई नहीं रोक सकता। यहां द इंडियन डेली का उद्देश्य आमजन को डराना नहीं बल्कि उस खतरे से सावधान करना है जिसकी आशंका सरकारें काफी समय से जता रही हैं। इसलिए सरकारी गाइडलाइन की पालना करना न भूलें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *