उद्योग संघ की अपील पर उमड़ा वेक्सीनेसन करवाने वालों का जन सैलाब
– 717 लोगों का हुआ वेक्सीनेसन
बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि एक उद्योगपति की इकाई के सफल संचालन में एक बड़ा योगदान इकाई के श्रमिकों का होता है जिनकी सुरक्षा का पूरा जिम्मा इकाई संचालक का रहता है। औद्योगिक इकाइयों के 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के श्रमिकों के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग की बाध्यता एवं ऑनलाइन सिस्टम की अज्ञानता एवं अशिक्षा के कारण स्लॉट बुकिंग नहीं करवा पा रहे थे। इस समस्या से निजात हेतु बीकानेर जिला उद्योग संघ ने आरसीएचओ राजेश गुप्ता के निर्देशन में 18 से 44 आयुवर्ग के श्रमिकों एवं आम नागरिकों के लिए बीकानेर जिला उद्योग संघ में ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन के आधार पर टीकाकरण केम्प का आयोजन करवाया गया जिसमें 717 लोगों ने टीकाकरण करवाया। इसी सन्दर्भ में महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र मंजू नैन गोदारा ने सभी उद्यमियों व व्यापारियों से अपने श्रमिकों व स्टाफ का टीकाकरण करवाने हेतु अपील जारी करते हुए बताया कि अनलॉक 3 की गाइडलाइन के अनुसार सभी प्रतिष्ठानों के स्टाफ का वेक्सीनेसन आवश्यक किया गया है। इसलिए गाइडलाइन की पालना करते हुए अपने स्टाफ का वेक्सीनेसन अवश्य करवाएं। टीकाकरण शिविर का संचालन डिस्पेंसरी नंबर 7 के डॉक्टर एम.ए. दाऊदी के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर विनोद गोयल, नरेश मित्तल, निर्मल पारख, विनोद जोशी, डॉ. पंकज मोहता, हरिकिशन गहलोत, अरुण झंवर, कुंदन मल सोनी, पवन पचीसिया, राजाराम सारडा, कमल राठी, मीनाक्षी दाधीच, गोगी देवी, इन्दूबाला, ललिता, मीनाक्षी यादव, आशीष सैनी, शकील, शाहीन नवाज, चयन, मंगल, घनश्याम आदि उपस्थित हुए।