BikanerExclusiveHealthSociety

अग्रवाल समाज चेतना समिति व भारत विकास परिषद् का फ्री वैक्सीनेशन कैम्प कल

भारत सरकार के कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत निःशुल्क कोरोना टीकाकरण कैम्प-2

बीकानेर । अग्रवाल समाज चेतना समिति, बीकानेर एवं भारत विकास परिषद्, नगर ईकाई के संयुक्त तत्वावधान में 28 अप्रेल को भारत सरकार के कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत निःशुल्क कोरोना टीकाकरण कैम्प-2 आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर जय नारायण व्यास काॅलोनी स्थित अग्रवाल भवन में प्रातः 9.30 से शाम 4 बजे तक रखा गया है। इसमें 18 वर्ष से ऊपर के सभी पुरूषों व महिलाओं के लिए प्रथम डोज़ लगाई जाएगी। वहीं जिन्होंने बीते 5 अप्रैल को पहली डोज़ लगवाई थी, उनको दूसरी डोज़ भी लगाई जाएगी।

अग्रवाल समाज चेतना समिति की अध्यक्ष आभा गुप्ता एवं भारत विकास परिषद्, नगर ईकाई के अध्यक्ष डॉ. वेद गोयल ने आमजन से आह्वान किया कि खुद भी आएं, औरों को भी लाएं, कोरोना रोकथाम में भागीदारी निभाएं। साथ ही उन्होंने बताया कि टीकाकरण एक बहुत ही साधारण सी प्रक्रिया है। इससे घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। शिविर में सरकारी टीम द्वारा टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने लोगों से फोटो पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड अपने साथ अवश्य लाने के लिए कहा है। ध्यान रहे कि यह शिविर सभी नागरिकों के लिये विशेष रूप से रखा गया है।

इनसे करें सम्पर्क
9214997981,9352414887, मनीष चौधरी
डॉ. आर. के. गुप्ता (कैम्प संयोजक)।

टीकाकरण के लिए सुझाव :
1.भरपूर नाश्ता या भोजन करके ही आए।
2.अपना मोबाइल नंबर याद रखें या आधार कार्ड की फोटोकॉपी पर लिख लें।
3.किसी बीमारी का इलाज चल रहा है तो, डॉक्टर की पर्ची/दवाई लेकर आएं।
4.टीकाकरण में कम से कम एक घंटा लग सकता है।
5.आधी बांह की कमीज या टीशर्ट पहन कर जाने से सुविधा रहेगी।
बार बार हाथ सेनीटाइज करें…..
पब्लिक प्लेस पर मास्क जरूर लगाएं।
जितना हो सके, अपने मुँह, नाक व आँखों को छूने से बचें।
आवश्यक ना हो तो घर से बाहर ना निकले।
कोरोना अभी खत्म नही हुआ है।
अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा का ध्यान रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *