BikanerExclusiveInternationalTechnology

दुनिया के नक्शे पर छाया बीकानेर, इस स्पेश एजेंसी ने ली बीकाणे की तस्वीर

बीकानेर। यूरोपीयन स्पेश एजेंसी (ईएसए) ने साल 2017 में बीकानेर की धरती के दो बार फोटो लिए और फर्क बताया। ये फोटो आज 26 जून 2021 को सोशल मीडिया पर वाइरल होते ही सैंकड़ों लोगों द्वारा देखा गया। ईएसए ने लिखा “देखिए एक दो महीने में क्या फर्क पड़ता है!  ये @copernicus_eu Sentinel – 2 चित्र मार्च और मई 2017 में भारत के बीकानेर शहर में लिए गए थे।  शहर थार रेगिस्तान में स्थित है, यही वजह है कि मई (बाईं ओर) की छवि में, इस क्षेत्र में लगभग कोई वनस्पति नहीं है (यहां लाल रंग में देखा गया है)।  क्रेडिट : इसमें @europeanspaceagency . द्वारा संसाधित संशोधित कॉपरनिकस डेटा शामिल है।”

देखे वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *