बीकानेर में कोरोना का ग्राफ सुबह लुढ़का व शाम को चढ़ा, इन इलाकों से आए पाॅजीटिव
बीकानेर। बीकानेर में कोरोना का ग्राफ आज सुबह तो लुढ़क गया मगर शाम होते होते फिर से चढ़ गया। सुबह महज एक ही पाॅजीटिव आया था। वहीं शाम को जारी हुई लिस्ट में 3 और कोरोना पाॅजीटिव रिपोर्ट हुए हैं और ये पाॅजीटिव एक रामपुरा बस्ती व दो उदासर में मिले हैं। इस प्रकार बीकानेर में आज कुल 4 मरीज पाॅजीटिव रिपोर्ट हुए हैं।

कोविड सम्बन्धी दैनिक रिपोर्ट
कुल सेम्पल- 1941
पॉजिटिव- 4
रिकवर-. 14
कुल एक्टिव केस- 72
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 60
होम क्वारेन्टइन-12
मृत्यु 0
कन्टेन्टमेंट जोन- 09
10 माइक्रो कंटेनमेंट