आन्दोलन के मूड में मंत्रालयिक कार्मिक, शुरू हुआ बैठकों का दौर
बीकानेर । प्रदेश के मंत्रालयिक कार्मिक एक बड़े आन्दोलन के मूड में नजर आ रहे हैं और इसकी वजह भी राज्य सरकार द्वारा उनकी मांगों लेकर लगातार की जा रही भारी उपेक्षा मानी जा रही है।इसके चलते अब बैठकों का दौर भी शुरू हो चुका है। इसी क्रम में राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी संघर्ष समिति के सदस्य एवं प्रदेशाध्यक्ष मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ मनोज सक्सेना आज बीकानेर प्रवास के दौरान शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान-बीकानेर के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करने को लेकर राजेश व्यास प्रदेश संरक्षक के आवास पर आए तथा मंत्रालयिक कर्मचारियों के हितों पर आन्दोलनात्मक क़दम उठाने एवं राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी संघर्ष समिति के बैनर तले एकजुट होकर संघर्ष करने पर गहन चर्चा की। चर्चा में शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान-बीकानेर के संस्थापक मदनमोहन व्यास, प्रदेशाध्यक्ष गिरजाशंकर आचार्य, प्रदेश परामर्शक विष्णु पुरोहित, बीकानेर संभागाध्यक्ष-कमलनारायण आचार्य, जयपुर के संभागाध्यक्ष राजाराम यादव, उप्पाध्यक्ष मनोज मीणा जयपुर के जिलाध्यक्ष राजेंद्र मीणा राजेन्द्र शर्मा शिक्षा संकुल सहित अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया । जयपुर से पधारे नेताओं को माला और शाल भेंट कर स्वागत भी किया गया। उल्लेखनीय है कि गिरजा शंकर आचार्य एवं कमलनारायण आचार्य संघर्ष समिति के सदस्य भी हैं। मदनमोहन व्यास-संस्थापक संघर्ष समिति के मार्ग दर्शक एवं विशेष आमंत्रित सदस्य हैं।
संघर्ष समिति की आगामी महत्वपूर्ण बैठक 10 जुलाई को जयपुर में आयोजित होगी।