BikanerExclusiveHealth

एमडीवी शिविर में ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन कर 218 को लगाई कोविड शील्ड की प्रथम डोज

18 प्लस वैक्सीनेशन शिविर का हुआ आयोजन
बीकानेर। मुरलीधर व्यास नगर रामनगर विस्तार योजना स्थित एस एस आई ज्ञान केंद्र में 18 वर्ष से ऊपर व 44 वर्ष तक के आयु के युवक-युवतियों के लिए वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर संबंधी सूचना जारी करते हुए एम डी वी सेलिब्रिटी ग्रुप के सचिव पवन राठी ने बताया कि आज का शिविर मुरलीधर व्यास नगर की सामाजिक संस्था एम डी वी सेलिब्रिटी ग्रुप व यूपीएचसी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। शिविर के उद्घाटन सत्र में मुख्य रूप से डॉक्टर भगवानाराम बिश्नोई डीन लॉ कॉलेज बीकानेर, डॉक्टर राहुल हर्ष उपनिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अरुण व्यास यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव, दिनेश बिस्सा, सेवानिवृत्त निज़ी सहायक, गिरिराज जोशी अध्यक्ष मुरलीधर व्यास नगर विकास समिति एवं पूर्व पार्षद नरेश जोशी उपस्थित थे। बीकानेर प्रमुख भागवताचार्य पंडित भाई श्री ने मंत्रोचार के साथ आज के शिविर का शुभारम्भ मां सरस्वती की पूजा के साथ करवाया।
शिविर संयोजक योगेश बिस्सा ने शिविर संबंधी विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आज के शिविर में बिना स्लॉट व बिना पूर्व घर रजिस्ट्रेशन करवाएं ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन करते हुए 218 को कोविड शील्ड की प्रथम डोज लगाई गई। इस अवसर पर डॉ भगवान राम बिश्नोई ने बताया कि इस प्रकार के शिविरों का आयोजन वास्तव में किसी भी संस्था का सराहनीय प्रयास है और उन्होंने MDV group की टीम की सराहना की।
आज के शिविर में युवक-युवतियों ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए टीकाकरण शिविर का लाभ प्राप्त किया।
ग्रुप के सक्रिय कार्यकर्ता विनोद भोजक ने बताया कि आज के शिविर में मुरलीधर व्यास नगर चिकित्सा स्वास्थ्य केंद्र के लेखाकार शिवकुमार व्यास, आलोक पुरोहित के नेतृत्व में नम्रता शर्मा मेनका विश्नोई व सत्यनारायण कुमावत ने अपनी सेवाएं प्रदान की। वहीं एम डी वी सेलिब्रिटी ग्रुप की ओर से मुख्य रूप से रूपेश हर्ष, वीरेंद्र सोनी, राजकुमार चौधरी, भूपेंद्र चौधरी, पप्पू सुथार विनोद सोनी विष्णु पवार व युवा साथी आशीष चौधरी ने अपनी सक्रिय सेवाएं प्रदान करते हुए आज के शिविर को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई l
ग्रुप संयोजक योगेश बिस्सा ने स्वाथ्य विभाग व मुरलीधर व्यास नगर उप स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ राहुल व्यास व प्रभारी डॉ अपूर्वा दगड समेत सभी स्टाफ एस एस आई ज्ञान केंद्र के निदेशक सुनील जी सोनी का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *