प्रतिभावान ब्राह्मण विद्यार्थियों को मिलेगी छात्रवृति, समिति की बैठक में बनी योजनाएं
बीकानेर। शाकद्वीपीय ब्राह्मण उच्च शिक्षा समिति की बैठक सेवगों की बगीची में आहूत की गई । बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी सूर्य प्रकाश शर्मा ने की । समिति संयोजक महेश कुमार भोजक ने बताया कि बैठक में इस वर्ष प्रतिभाशाली छात्रों की दी जाने वाली छात्रवृति रू 35000.00 के निर्णय को सर्वसम्मति से मान्य रखा । इस वर्ष यह छात्रवृति दो चरणों में वितरित की जाएगी । दो छात्रों को यह राशि जुलाई माह में होने वाले कार्यक्रम में प्रदान की जाएगी । दूसरे चरण में शिक्षा नीति अनुसार घोषित परिणामों के आधार पर निर्णय कर छात्रवृति वितरित की जाएगी । समिति द्वारा नई नीति पर भी गहन विचारविमर्श किया गया । आर के शर्मा ने बताया कि समिति का कार्यक्षेत्र जिले का विस्तार करते हुए इस वर्ष नागौर जिले के प्रतिभाओं को भी इस कार्यक्रम से जोड़ा जा रहा है । इस वर्ष कक्षा 10 के प्रतिभाशाली 10 छात्रों को रू 2500.00 की सम्मान राशि का कार्यक्रम कोरोना के कारण परीक्षाओं के स्थगन के कारण स्थगित रखा गया है । बैठक में महेश भोजक, आर के शर्मा, बजरंग लाल सेवग, बाबूलाल सेवग, दुर्गादत्त भोजक, कामिनी भोजक, नितिन वत्सस, रतन लाल सेवग, गिरधर पंडित शर्मा, सूर्य प्रकाश शर्मा, संजय शर्मा, किशन शर्मा सहित वर्चचुल बैठक में श्रीडूंगरगढ़ के सत्यदीप शर्मा, जयपुर के श्याम शर्मा, जवाहर लाल शर्मा सहित अन्य उपस्थितों ने विचार व्यक्त किये ।
