मोहता चौक के कारोबारियों ने बाजार का समय बढ़ाने के लिए फिर उठाई आवाज
बीकानेर। राजस्थान को लॉकडाउन से अनलॉक करने के लिए मोहता चौक व्यापार मंडल बीकानेर ने सीएम का आभार जताया है। साथ ही बाजारों के समय में बढ़ोतरी की मांग भी रखी है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष घनश्याम लखाणी ने बताया कि इससे बाजारों मे भीड़ भी कम होगी। साथ ही कोरोना फैलने का खतरा भी कम होगा। लखाणी ने बताया कि अभी जो समय तय किया हुआ है वह सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक का है जिस वजह से बाजारों में भीड़ ज्यादा हो जाती है। महिलाएं घर का काम कर के फ्री होती है तब तक 1 बज जाते है। इसके बाद जो समय बचता है उसमें वे बाजार जाती हैं। इस वजह से 4 बजे तक बाजारों में बेहद भीड़ हो जाती है। कोरोना फैलने का खतरा भी रहता है। इसलिए तमाम कारोबारी आग्रह करते है कि बाजारों का समय रात को 8 बजे तक का किया जाए जिससे मध्यम वर्ग के व्यापारियो के लिए भी दुकानदारी करनेे का समय मिल सके।
व्यापार मंडल ने सीएम से यह भी आग्रह किया है कि बिजली के बिलों में कम से कम 40% तक की छुट तो देनी ही चाहिए जिससे मध्यमवर्ग के परिवारों को राहत मिल सके। व्यापार मंडल ने जल संसाधन मंत्री बी.डी.कल्ला व उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी को मंत्री मंडल की मिटिंग मे मध्यवर्गीय व्यापारियों की बात रखने पर आभार जताया है।