‘विश्व में फैली महामारी समूल नष्ट हो’ की कामना के साथ भैरव पाठ महोत्सव सम्पन्न
बीकानेर । बटुक भैरव जयंती के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय संत श्री लाल बाबाजी की स्मृति में नत्थूसर बास स्थित मोहन गुरु शिव शक्ति आश्रम में भैरव पाठ महोत्सव पंडित सुरेंद्र ओझा के आचार्यत्व में यज्ञ के साथ पूर्ण हुआ।
सुरेंद्र ओझा ने बताया कि भगवान रूप ही भैरव है वेदों में परमात्मा के रौद्र रूप के लिए रुद्राष्टाध्याई मैं कालाय नमः पद आया है। तंत्रों में वही पद कॉल कपाल माली तथा गीता में कालोसमी के रूप में बतलाया गया है। भगवान भैरवनाथ समस्त भक्तों की मनोकामना को पूर्ण करने वाले हैं और कलयुग के जागृत देवता है जो शीघ्र फल देने वाले हैं।
भैरव पाठ महोत्सव का मुख्य उद्देश्य यह है कि विश्व में फैली महामारी का समूल नष्ट हो और आमजन को राहत प्राप्त हो। तीन दिवसीय भैरव पाठ अनुष्ठान में भगवान भैरवनाथ का अलग-अलग द्रव्य और औषधि से पूजा अर्चना अभिषेक सहित यज्ञ आहुति से संपन्न हुआ। तत्पश्चात भैरव स्तुति और महा आरती हुई। भैरव पाठ के कार्यक्रम में महेंद्र ओझा भागवत आचार्य पंडित भाई श्री पंडित गोविंद जोशी, पंडित अरुण ओझा पंडित मुरली पुरोहित पंडित अनिल भदानी पंडित नवरंग पंडित आशीष जोशी आदि ने अपनी भूमिका निभाई।