आगामी वर्ष पौधरोपण को समर्पित
बीकानेर 21 जून। योग प्रशिक्षण एवं प्रचार समिति के तत्वावधान में वरिष्ठ नागरिक भ्रमण पर सातवें विश्व योग दिवस पर योग साधकों ने आगामी वर्ष पौधारोपण को समर्पित करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रवासी राजस्थानी एवं वरिष्ठ योग साधक मूल चंद कोठारी ने कहा वर्तमान कोरोना काल में योग की श्रेष्ठता सिद्ध हुई है। उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए बताया कि पिचहतर वर्ष से अधिक आयु में आपके पास योग के कर रहा हूं यह योग का ही परिणाम है। मुख्य वक्ता वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट सुधीर भाटिया ने योग दिवस व योग की जानकारी देते हुए आगामी वर्ष पौधारोपण को समर्पित करने का आव्हान किया । इससे पहले योग शिक्षक विनोद जोशी ने योग प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया । उद्योगपति व योग प्रशिक्षण एवं प्रचार समिति के अध्यक्ष डीपी पचीसिया ने पौधारोपण व वृक्षों की देखभाल का संकल्प दिलाया । कार्यक्रम में रामदेव मोदी, नवीन गुप्ता, प्रेम नाथ सोलंकी, सागर चौहान, डा रौनक पेडीवाल, श्रीमती रेणु शर्मा, मीना खत्री, कमलेश खत्री,सूरज खत्री आदि उपस्थित थे । अन्त में हास्यासन व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।