राजकीय विधि महाविद्यालय में किया योग क्रियाओं का वर्चुअल अभ्यास
बीकानेर। आज सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर के निर्देशन पर "योग के साथ रहो घर पर रहो"थीम पर राजकीय विधि महाविद्यालय बीकानेर द्वारा वर्चुअल योग शिविर का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ भगवानाराम बिश्नोई ने बताया कि इस वर्चुअल योग शिविर में राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष पूर्व न्यायाधीश गोपाल कृष्ण व्यास ने विशेष अतिथि के रूप में अपनी सहभागिता से छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि प्राचीन समय से योग द्वारा हम अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए आए हैं। उन्होंने वर्तमान कोरोनावायरस का विशेष महत्व बताते हुए कहा कि हम प्रकृति प्रदत लाभों को प्रकृति के पास जाकर ही प्राप्त कर सकते हैं। हमें अपने जीवन में योग करने की निरंतर रूप से आदत डालनी होगी इस अवसर पर उन्होंने अपनी स्वरचित कविता द्वारा योग की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में योग गुरु चरण दास सागर ने छात्रों से वर्चुअल तरीके से संवाद करते हुए योग विषय पर परिचय देते हुए उसके आवश्यक नियमों से विद्यार्थियों को अवगत करवाया उन्होंने कहा कि वर्तमान युग तनाव युग होता जा रहा है और इस तनाव को हम योग के माध्यम से ही कम कर सकते हैं। पहला सुख निरोगी काया को सर्वोपरि मानते हुए उन्होंने वर्चुअल तरीके से विभिन्न प्रकार की योग क्रियाओं जैसे त्रिकोण आसन ,वज्रासन आसन, मंडूकासन, आदि का छात्रों को वर्चुअल अभ्यास करवाया। अंत में उन्होंने कहा कि योग जल्दबाजी से नहीं बल्कि विनम्रता से किया जाना चाहिए
।
इस वर्चुअल योग शिविर का समन्वय महाविद्यालय की सहायक आचार्य मल्लिका परवीन द्वारा किया गया एवं धन्यवाद महाविद्यालय की सहायक आचार्य मीनाक्षी कुमावत द्वारा ज्ञापित किया गया।
इस योग शिविर में महाविद्यालय का समस्त शैक्षणिक एवं ॶशैक्षणिक स्टाफ मौजूद रहा।