BikanerExclusiveSociety

50 EWS एवं मूलनिवासी प्रमाणपत्र वितरित, विफा ने निभाया सामाजिक सरोकार

0
(0)

बीकानेर । मातृ देवो पितृ देवो आचार्य देवो भव की संस्कृति का आदि काल से वाहक रहा हैं विप्र समाज। राष्ट्रीय एकता, सामाजिक समरसता तथा स्वजातीय गतिशीलता का व्यवहारिक उदाहरण हाल ही में निशुल्क केम्प लगाकर बनाये गये सभी सम्प्रदाय को शामिल करते हुए ईडब्ल्यूएस तथा मूलनिवासी प्रमाणपत्र वितरण कर प्रस्तुत किया है। आरक्षण पर हमारा साफ मत है जिसको जितना दिया है वो ठीक है परन्तु हमें भी हमारा अधिकार मिलना चाहिए। इसलिए साडा हक एथे रख के तहत जागरूकता रखते हुए जनरल केटेगरी के आर्थिक कमजोर वर्ग को भी आरक्षण के लिए प्रयास किया और सफल रहे। ईडब्ल्यूएस तथा मूलनिवासी प्रमाणपत्र के लिए प्रशासन द्वारा आ रही अड़चनों को वार्ता के माध्यम से दूर किया गया। विप्र फाउंडेशन प्रदेशाध्यक्ष भंवर पुरोहित द्वारा मंत्री डाॅ कल्ला का आभार व्यक्त किया गया तथा अनुरोध किया गया कि प्रमाणपत्र बनने में आ रही आंशिक विसंगतियों को प्रशासन के साथ वार्ता कर दूर करने में प्रशासन को निर्देश जारी करवायें।
राष्ट्रीय सचिव जोनल प्रभारी दीपक पारीक ने विफा द्वारा कोरोना काल में स्थापित ओक्सीजन बेंक तथा ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर वितरण की जानकारी दी। प्रदेश संगठन महामंत्री देवेन्द्र सारस्वत ने विप्र फाउंडेशन की सांगठनिक गतिविधियों की जानकारी दी। विफा जिलाध्यक्ष राजकुमार व्यास ने सेवाकार्यो की जानकारी दी। सभा को विफा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य कैलाश पारीक, जिला महामंत्री भवानी शंकर जाजड़ा, देहात महामंत्री बिरजू प्यारे ने भी संबोधित किया। शिविर प्रभारी एडवोकेट सुखदेव व्यास ने बताया कि शिविर में पांच हजार आठ सौ से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें से प्रथम चरण में प्राप्त तीन सौ से अधिक प्रमाणपत्र बनकर आ गये थे। कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए मंत्री डॉ कल्ला के कर कमलों द्वारा टोकन रुप में पचास आवेदकों को ही वितरित किये गये। शेष आवेदक विप्र फाउंडेशन कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान परशुराम के तैलचित्र पर मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण कर किया गया। मंच संचालन प्रदेशाध्यक्ष भंवर पुरोहित द्वारा किया गया तथा युवा जिलाध्यक्ष विजय पाईवाल द्वारा उपस्थित जनों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
कार्यक्रम प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ मीना आसोपा, पार्षद सुधा आचार्य, पार्षद दुर्गादास छंगाणी, किशोर आचार्य, दुलीचंद शर्मा, प्रदेश मंत्री कैलाश आचार्य, रमेश उपाध्याय, युवा प्रदेश महामंत्री दिनेश ओझा, हेमंत शर्मा, मुकेश सारस्वत, नारायण पारीक, धनंजय सारस्वत, छोटुलाल चुरा, घनश्याम औझा, महिला जिलाध्यक्ष सुनिता पारीक, नीतु आचार्य, लक्ष्मी कश्यप, हेमंत खत्री, दीपा खत्री, पंकज शर्मा, भुवनेश खत्री, ललित चतुर्वेदी ने सहयोग किया।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply