BikanerExclusiveSociety

जलदाय मंत्री डॉ. कल्ला ने किया जल मन्दिर का उद्घाटन

रोटरी क्लब की प्रेरणा से स्व. श्रीमती सुंदर देवी तुलसीदास हर्ष की स्मृति में किया गया निर्माण

बीकानेर, 19 जून। ऊर्जा तथा जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने शनिवार को महानंद मंदिर परिसर में नवनिर्मित प्याऊ का उद्घाटन किया। इस प्याऊ का निर्माण रोटरी क्लब की प्रेरणा से स्व. सुंदर देवी तुलसीदास हर्ष की याद में उनके परिजनों द्वारा करवाया गया है।
इस अवसर पर जलदाय मंत्री ने कहा कि पूर्वजों की याद में परिजनों द्वारा किया गया यह कार्य अनुकरणीय है। इससे दूसरो को भी प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि पुराणों में लिखा है कि कुँए, तालाब और बावड़ी जैसे परम्परागत जल स्त्रोत बनाना सात पीढ़ियों को तारने वाला होता है। उन्होंने कहा कि बूंद बूंद पानी बेहद अनमोल है। इसे बचाने के प्रयास करना चाहिए और दूसरों को इसके लिए प्रेरित करना चाहिए।

उन्होंने बताया कि शहरी जल योजना के तहत महानंद मंदिर परिसर में नलकूप बनाया गया है। वहीं शहरी क्षेत्र के परम्परागत जल स्त्रोतों का संरक्षण किया जा रहा है। डॉ कल्ला ने महानंद पर्यावरण विकास समिति द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किए जा रहे कार्यों को सराहा और इस कार्य में युवाओं का आगे आना सराहनीय है।
भामाशाह विजय कुमार हर्ष ने अतिथियों का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन एड. पुनीत हर्ष ने किया।

इस दौरान अवनीश हर्ष, विक्रम बिस्सा, रोटरी क्लब के अध्यक्ष राहुल माहेश्वरी व सचिव कैलाश कुमावत, शकील अहमद, सुधीर भार्गव, रूपीन कल्याणी, शिवेंद्र दाधीच, प्रेम जोशी, राजीव यूथ क्लब के अध्यक्ष अनिल कल्ला, महानन्द पर्यावरण समिति के गणेश आचार्य, झंवरलाल आचार्य, श्याम आचार्य, रामनारायण पुरोहित, नमामि शंकर आचार्य, केशव आचार्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *