155 महिलाएं पुरुषों और बच्चों के नेत्रों की जांच
बीकानेर। आज युवा गौ सेवा समिति व सैन मंडल ट्रस्ट गंगाशहर द्वारा दो दिवसीय निशुल्क नेत्र जांच शिविर का शुभारंभ सुबह 9 बजे हुआ। प्रथम दिन समाचार लेखन तक लगभग 155 महिलाएं पुरुषों और बच्चों के नेत्रों की जांच नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर हेतराम कुमावत के द्वारा की गई।
जिसमे युवा टीम के अध्यक्ष धनपत मारु उपाध्यक्ष धर्माराम बिश्नोई ,धीरज नाइ, कमल नाई प्रेमसुख सियाग गणेश जाट सुन्दर बिश्नोई पर्वत सिंह , भवानी कच्छावा आदि मौजूद रहे ।
उदघाटन समारोह में ये हुए शामिल
विशिष्ट अतिथिगण पार्षद भवरलाल साहू, पार्षद रामदयाल पंचारिया, पार्षद शिवप्रकाश नाई, पार्षद सुमन छाजेड़, वंदेमातरम टीम संस्थापक विजय कोचर, गंगाशहर मण्डल अध्यक्ष जेठमल नाहटा, गंगाशहर मण्डल महामंत्री शिखरचंद डागा, समाजसेवी गोविंद सारस्वत,सैन मण्डल अध्यक्ष मघाराम नाई, सैन मण्डल कोषाध्यक्ष उदाराम नाई, गोपाल सोलंकी,
अंतराष्ट्रीय गुजरगोड़ ब्राह्मण महासभा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण उपाध्याय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष आनंद गोड आदि मौजूद रहे।
समिति अध्यक्ष धनपत मारु और लक्ष्मण उपाध्याय ने बताया कि कल रविवार को भी नेत्र चिकित्सा शिविर में सुबह 8:00 से दोपहर 12:00 बजे तक और दोपहर 3:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा नेत्रों की जांच की जाएगी। इस उपलक्ष्य में युवा गौ सेवा समिति व सैन मंडल ट्रस्ट गंगाशहर ने सभी का आभार प्रकट किया।