बीकानेर में आज फिर से दहाई के अंक में आए कोरोना पाॅजीटिव
बीकानेर। बीकानेर में आज फिर से दहाई के अंक में कोरोना पाॅजीटिव मरीज आए हैं। सीएमएचओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह 10 मरीज पाॅजीटिव रिपोर्ट हुए हैं।


इन इलाकों से आए पाॅजीटिव
बीकानेर के गली नंबर 20 रामपुरा बस्ती, पीबीएम हॉस्पिटल, हनुमान हत्था, शेरूवाला, पूगल रोड, वार्ड नंबर 5 कोलायत, नाल, समृद्धा खाजूवाला, 6pb पूगल व वार्ड नंबर 18 खाजूवाला इलाके में कोरोना संक्रमित मिले हैं।
Morning positive report 10