BikanerBusinessExclusive

बीछवाल उद्योग संघ के पदाधिकारियों ने रीको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक का किया घेराव

बीकानेर। बीछवाल उद्योग संघ के पूर्व अध्यक्ष सुंदर जोशी के नेतृत्व में आज रीको बीकानेर के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक अनूप सक्सेना का औद्योगिक क्षेत्र की मुख्य पांच सूत्री समस्याओं के लिए घेराव किया गया। 5 सूत्री मांगों में स्पेशल बजट की एनआईटी जारी करना, बरसात के मौसम को देखते हुए नालों की साफ-सफाई एवं सिल्ट उठाने का कार्य, पूरे क्षेत्र की रोड लाइट चालू करवाना, जगह जगह अवैध कब्जे एवं झुग्गी झोपड़ियों को हटाना एवं कोविड-19 को देखते हुए रीको के सर्विस चार्ज में जो बढ़ोतरी की गई है उसे वापस लेना।
घेराव के दौरान अनूप सक्सेना जयपुर मुख्यालय फोन पर बात करके बताया कि इसी सप्ताह मे एनआईटी निकाल जाएगी। झुग्गी झोपड़ी एवं अवैध कब्जे हटाने के लिए आज ही एसपी को पत्र लिखकर फोर्स की व्यवस्था करेंगे। सर्विस चार्ज की बढ़ोतरी को वापस लेने के लिए आपका सुझाव जयपुर मुख्यालय को भेज दिया जाएगा।शेष सभी समस्याओं का निदान भी जल्द से जल्द कर दिया जाएगा। त्वरित कार्रवाई करने के लिए बीछवालऔद्योगिक क्षेत्र के सभी उद्योगपतियों ने वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक अनूप सक्सेना का आभार व्यक्त जताया।
इस घेराव को सफल बनाने के लिए उद्योगपति उपस्थित हुए। पूर्व अध्यक्ष सुंदर जोशी, पूर्व सचिव किशोर पारीक, वर्तमान उपाध्यक्ष मनीष सेठिया, पंकज बिहानी,गोविंद पारीक,प्रेम प्रकाश खत्री, विजय स्वामी,टेक मोहन अग्रवाल, देवी दत्त पारीक, विजेंद्र तावणिया, विशाल शर्मा, अजय राठी, अनिल सेठिया, जय कुमार बाठीया, शाहिद अली, कमलेश कुमार, गणेश तापड़िया, अभिषेक अग्रवाल, राजकुमार मोदी, बालचंद गोयल, मनोज जैन, निमेष अग्रवाल, जय सेठिया, विवेक सुराणा, कैलाश पारीक, हरी किशन लखानी, विजय थीरानी, उमंग सुखेजा, आशुतोष पारीक, मदन प्रजापत, योगेश खंडेलवाल, शुभकरण गुर्जर, मुरलीधर, केदार गहलोत, अनिल शर्मा एवं अन्य उद्योगपति शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *