BikanerExclusiveSociety

प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए बच्छासर ग्राम में शत प्रतिशत लोगों को वितरित किया काढ़ा

0
(0)

बीकानेर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवाह्न “ आप सभी, आज से प्रारंभ करें यह अभियान “मेरा गाँव-मेरी जिम्मेवारी” के अन्तर्गत विषम चुनौतियों के दायित्व को सँभालते हुए  बीकानेर बंगाली संस्थान, बीकानेर  ने बच्चों , युवाओं एवं गर्भवती महिलाओं में कोरोना संक्रमण की तीव्रता को चिंताजनक देखते हए इसके रोकथाम करने एवं आमजन की प्रतिरोधकता क्षमता बढ़ाने तथा राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को जनता में प्रचार प्रसार करने के उद्देश्य को लेकर 26 मई 2021 से ग्राम बच्छासर में आयुर्वेद विभाग के संयुक्त तत्वाधान में प्रथम चरण में 190 घरों में जा कर कोरोना प्रतिरोधक आयुर्वेदिक किट का वितरण किया गया। द्वितीय चरण में आज शेष रहे नायकों का मोहल्ला, ठाकुरजी की मंदिर के पास ,मस्जिद के पास के मोहल्ले , राजकीय प्राथमिक विद्यालय के पास , राजपूतों के मोहल्ले के पास,बस्ती चावडान रोड के पास एवं मंरेगा में काम करने वालों को वितरित किया गया। प्रत्येक जन मानस को वैश्विक महामारी से बचाव हेतु घर कर प्रत्येक सदस्यों को राज्य सरकार  द्वारा चलाये जा रहे टीकाकरण अभियान में टिका लगवाने हेतु प्रेरित भी  किया गया। इस प्रकार श्रीमान बीकानेर जिला कलक्टर द्वारा दिए गए प्रदत्त निर्देशों की पलना करते हुए ग्राम बचाछासर के 100 प्रतिशत घरों में कोरोना से बचाव के प्रति जागरूखता बढ़ने के साथ-साथ आयुर्वेदिक काढ़ा वितरण किया गया। अभियान की इस मशाल को सक्रियता के साथ सभी जाति,धर्म. विचारधारा से ऊपर उठकर मानव मात्र के सेवा के लिए आगे आ कर श्री बिश्वजीत घोषाल, जयन्त चटर्जी, मनोज स्वर्णकार, राजेश पाडुई, सुजोय आश, बबलू पुरकैत, पल्लव मुखर्जी तथा जागरूख ग्रामीण युवाओं सूरजमल परिहार, आशाराम मेघवाल, भागीरथ नाई व शेराराम चालिया ने सहयोग दिया।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply