नवनियुक्त कनिष्ठ सहायक भर्ती 2018 में जिला आवंटन में गृह जिले से वंचित रह गए हजारों चयनित
– शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ ने जिला आवंटन में संशोधन कर सभी चयनितों को गृह जिले में पुनः आवंटन की रखी मांग
बीकानेर। शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ ने कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा 2018 में हुए चयन प्रक्रिया की ओर सीएम अशोक गहलोत का ध्यान आकर्षित कर मांग की है कि भर्ती प्रक्रिया से पूर्व अभ्यर्थियों से विभाग एवं जिला दोनों प्राथमिकताएं मांगी गई थी, लेकिन प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा विभाग आवंटन कर, जिला आवंटन कार्यवाही विभागीय स्तर से पूर्ण की करवाई गई। संघ के प्रदेशाध्यक्ष गिरजाशंकर आचार्य ने बताया कि परन्तु जिलेवार सीटों का आवंटन नहीं दिखाया गया जिससे हजारों नवनियुक्त अपने गृह जिले से 600-700 किलोमीटर दूर पदस्थापित हो गए है।
संघ ने सीएम से आग्रह किया है कि आप सदैव भर्तियों के प्रति संवेदनशील रहे है। अतः आपके कार्यकाल में पूर्ण हुई भर्ती से आहत नवनियुक्त कनिष्ठ सहायकों के लिए प्रशासनिक सुधार विभाग से पुनः जिला / विभाग आवंटन किए जाने का आदेश करवाने का श्रम कराए जिसमें चयनितों को गृह जिले की प्राथमिकता प्रदान की जाए, ताकि सभी चयनित गृह जिले में पदस्थापित हो सके।