ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए निदेशक दिया यह आदेश
बीकानेर । माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने विद्यालयों में ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए प्रदेश के समस्त मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों, सरकारी एवं निजी विद्यालयों के संस्था प्रधानों को आज एक आदेश जारी किया है।
अब यह करना होगा
1:-50% कार्मिको की स्कूल में उपस्थिति होगी।
2:-50% कार्मिको की फील्ड में ड्यूटी होगी।
3:- फील्ड ड्यूटी वालो के शाला दर्पण पर ऑन लाइन उपस्थित में फील्ड टूर T मार्क करना।
4:- वीक एंड कर्फ्यू में शनिवार को भी स्कूल में हमेशा की तरह 50% कार्मिको को स्कूल में उपस्थिति होना है परन्तु शिक्षण की गतिविधि पूर्व के आदेश अनुसार बन्द रहेगी।