नागौर का महर्षि जनार्दन गिरि पुष्टिकर माध्यमिक विद्यालय कोरोना से अनाथ बच्चों को देगा मुफ्त शिक्षा
नागौर। महर्षि जनार्दन गिरि पुष्टिकर माध्यमिक विद्यालय नागौर कोरोना से अनाथ हुए बच्चों अथवा इस महामारी से अपने पिता को गवां देने वाले बच्चों को दसवीं कक्षा तक की निःशुल्क शिक्षा देगा।
महर्षि जनार्दन गिरि पुष्टिकर शिक्षण संस्थान के व्यवस्थापक आनन्द पुरोहित ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण समाज में इस तरह के हालातों में कोई शिक्षा से वंचित न रहे इसलिए संस्था ने ये निर्णय लिया है।
संस्था के सचिव संजय कुमार व्यास ने बताया कि नागौर शहर और आसपास के क्षेत्र के कोई भी बच्चे जो इस श्रेणी में आते हैं उनके लिए यह सुविधा निःशुल्क रहेगी। साथ ही ऐसे बच्चों की पाठ्यसामग्री और गणवेश भी विद्यालय द्वारा ही वहन किया जाएगा।

