BikanerEducationExclusive

काॅलेज शिक्षा में ज्ञानदूत कार्यक्रम का उद्घाटन, डूंगर काॅलेज में बुधवार से शुरू होगा ज्ञानदूत

बीकानेर 4 जून। काॅलेज शिक्षा विभाग ने प्रदेश में विद्यार्थियों को कोराना जनित नकारात्मक एवं निराशाजनक मानसिकता से विमुख कर उनमें सकारात्मक ऊर्जा संचार, विषयपरक ज्ञानवर्धन, अकादमिक समस्या समाधान एवं समय का रचनात्मक सदुपयोग सुनिश्चित करवाने के लिए राजस्थान द्वारा ज्ञानदूत कार्यक्रम आरम्भ मंगलवार को काॅलेज शिक्षा आयुक्त सन्देश नायक द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कौशल नवाचार प्रकोष्ठ के संयोजक डाॅ. विनोद भारद्वाज सहित विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं विषय विशेषज्ञों ने ऑनलाइन जूम प्लेटफाॅर्म के माध्यम से उपस्थित रह कर सहभागिता की।
डूंगर काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. जी.पी.सिंह ने बताया कि इस हेतु अब तक प्रदेश भर से राजकीय एवं निजी महाविद्यालयों के लगभग 36 हजार विद्यार्थियों ने पंजीयन करवा चुके हैं तथा यह प्रक्रिया निरंतर जारी है। आशा है कि प्रदेश भर के लगभग एक लाख छात्र इस यूट्युब चैनल पर जुड़कर 22 विषयों के 400 से अधिक विषय विशेषज्ञों के ज्ञान से लाभान्वित होगें।
डूंगर महाविद्यालय में आवंटित चार विषयों भौतिकशास्त्र, रसायन, लोकप्रशासन, दर्शनशास्त्र में से बुधवार से व्याख्यान प्रारम्भ हो जाएंगे जिसका विस्तृत समय सारिणी विद्यार्थियों को शेयर कर दी गयी है। जिन विद्यार्थियों ने पंजीयन नहीं करवाया है वे भी यूट्युब चैनल के माध्यम से इस सुविधा का उपयोग कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *