बीकानेर में डूब रहा कोरोना, आज मिली बड़ी राहत, फिर भी लापरवाही से बचें
बीकानेर। बीकानेर में अब कोरोना डूबता नजर आ रहा है। इससे बड़ी राहत महसूस हो रही है। इसके बावजूद हमें सावधान रहना होगा। गाइडलाइन की पालना सख्ती से करनी होगी अन्यथा जरा सी लापरवाही से ही यह विकराल रूप धारण कर लेगा। यह लापरवाही फिर से लाॅकडाउन की पीड़ा झेलने को विवश कर देगी। इसलिए भीड़ से बचे और मास्क लगाए। अभी सीएमएचओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर में मंगलवार सुबह 21 मरीज कोरोना पाॅजीटिव रिपोर्ट हुए हैं जो बीते सोमवार के 29 पाॅजीटिव के मुकाबले कम है।
Morning positive report 21