BikanerExclusiveSociety

वंदे मातरम टीम का गोरख धोरे पर पौधारोपण आज

बीकानेर। वन्देमातरम् टीम द्वारा अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में चलाए जा रहे त्रि दिवसीय पौधरोपण कार्यक्रम के आज अंतिम दिन का का कार्यक्रम शाम को 5:00 बजे गेमनाथ पीर रोड पर स्थित गोरख धौरे पर रखा गया है। विजय कोचर ने सभी इच्छुक सदस्य को जरूर शामिल होने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि समापन दिवस पर आने से पहले 98286 62219 पर सूचित जरूर करे ताकि उसी अनुपात में सारी व्यवस्था बनाई जाए ।
निर्धारित सरकारी गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित किया जा सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *