BikanerCOVID19-STATSExclusive

बीकानेर में सिमटने लगा कोरोना

बीकानेर। बीकानेर में अब कोरोना सिमटने लगा है। सीएमएचओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कुल 1504 सेम्पल लिए और उनमें से कुल 43 सेम्पल पाॅजीटिव आए हैं। बता दें कि सुबह की लिस्ट में 23 और शाम की लिस्ट में 20 मरीज कोरोना पाॅजीटिव रिपोर्ट हुए हैं। यहां कोरोना की पहली लहर से सीख लेने की जरूरत है, क्योंकि तब हमने समझा अब तो कोरोना गया और गाइडलाइन की पालना में लापरवाह हो गए। परिणाम स्वरूप दूसरी लहर ने जमकर तबाही मचाई। इसलिए राहत की इस घड़ी में सतर्कता और सावधानी बरतनी होगी।

Total samples 1504
Morning positive 23
Evening positive 20
Today total positive 43

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *