BikanerEducationExclusive

डूंगर काॅलेज में मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

वर्ष भर में 1100 पेड़ विकसित करने का लक्ष्य

बीकानेर 5 जून। सम्भाग के सबसे बड़े राजकीय डूंगर महाविद्यालय में शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। प्राचार्य डाॅ. जी.पी. सिंह ने बताया कि महाविद्यालय परिसर में विभिन्न्ा प्रकार के फलदार एवं छायादार वृक्षों का पौधारोपण किया गया। डाॅ. सिंह ने बताया कि महाविद्यालय में पीपल, गुलमोहर, नीम, पिलखन, जामुन, तुलसी, सप्तपर्णी, खेजड़ी व जाल सहित अनेक प्रजाति का वृक्षारोपण किया गया। प्राचार्य ने बताया कि वर्ष भर में एनसीसी व एनएसएस आदि के मदद से महाविद्यालय के 125 एकड़ क्षेत्रफल के विशाल परिसर को वृक्षारोपण कर हरा भरा किये जाने की योजना बनाई जाकर तुरन्त ही कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है।
सहायक निदेशक डाॅ. राकेश हर्ष ने बताया कि इस प्रकार के वृक्षारोपण से महाविद्यालय परिसर में विद्यार्थियों एवं कार्मिकों को ऑक्सीजन का एक उच्च स्तर प्राप्त हो सकेगा साथ ही भविष्य में सरकार की हरियालो राजस्थान की योजना में सहयोग सम्भव हो सकेगा।
शनिवार प्रातः हुए कार्यक्रम में डाॅ. ए.के.यादव, डाॅ. राजेन्द्र पुरोहित, डाॅ. विक्रमजीत, डाॅ. श्याम सुन्दर ज्याणी, डाॅ. राजेश भाकर, डाॅ. प्रताप सिंह, डाॅ. सत्यनारायण जाटोलिया, डाॅ. नवदीप सिंह, डाॅ. विमल गौड़ तथा डाॅ. सुरेन्द्र पाल सहित अनेक संकाय सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *