BikanerBusinessEducationExclusive

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड का बीकानेर में पहला कॉर्पोरेट सेन्टर लॉन्च

बीकानेर। हजारों छात्रों को डॉक्टर और आईआईटीयन बनने के उनके सपनों को साकार करने में सहायता करने के लिए आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने बीकानेर में अपना पहला कॉर्पोरेट सेन्टर शुरू किया है। सादुलगंज के उदय टॉवर में स्थित सेंटर मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए सहायक होगा एवं उन्हें फाउंडेशन स्तर के पाठयक्रम भी प्रदान करेगा जो विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा, ओलंपियाड आदि की तैयारी में छात्रों के बेसिक्स को मजबूत करने में सहायता करेगा। कार्पोरेट सेन्टर लांच करते हुए आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर आकाश चौधरी ने कहा कि बीकानेर में नया कॉर्पोरेट केन्द्र डॉक्टर और आईआईटीयन बनने के इच्छुक स्थानीय छात्रों के लिए लाभदायक होगा। उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्रीय नेटवर्क में इस शाखा का जुडऩा गुणवत्तापूर्ण शिक्षण, आधुनिक बुनियादी ढांचे और प्रौद्योगिकी सक्षम प्रणालियों का उपयोग करके पूरे देश में छात्रों को सीखने के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। आकाश इंस्टिट्यूट बीकानेर के अलावा जयपुर, कोटा, जोधपुर, अजमेर और उदयपुर में स्थित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *