राजस्थान ब्राह्मण मंच लगाएगा करियर गाइडेंस क्लास व ईडब्ल्यूएस प्रमाण-पत्र केम्प
बीकानेर। राजस्थान ब्राह्मण मंच बीकानेर की आज वर्चुअल मीटिंग हुई । जिसमें मंच के प्रदेश अध्यक्ष बनवारी शर्मा ने बताया कि अब तक 35 परिवारों को सूखा राशन वितरित किया जा चुका है । प्रदेश महामंत्री रमेश तिवाड़ी ने बताया कि मंच लाकडाउन के बाद जिन्होंने कोरोना काल में बेहतरीन काम किया है उन व्यक्तियों को कोरोना योद्धा से सम्मानित करेगा । साथ ही युवाओं के लिये कैरियर गाइडेंस की क्लास भी लगाएगा । राजस्थान ब्राह्मण मंच समाज के बच्चों के लिए EWS के प्रमाण-पत्र के लिए केम्प भी लगाएगा। मीटिंग में सविता गौड़, शर्मिला पंचारिया, भानुप्रकाश शर्मा, शिक्षक नेता अनिल जोशी, तरुण शर्मा, सुशील व्यास, गिरजाशंकर आचार्य, संतोष शर्मा, शशिमोहन हर्ष, पीयूष गौड़, प्रमोद शर्मा शामिल हुए ।