बीकानेर में दूसरी लिस्ट में बस एक दर्जन ही पाॅजीटिव
बीकानेर। बीकानेर में आज दूसरी लिस्ट में महज एक दर्जन ही कोरोना पाॅजीटिव रिपोर्ट हुए हैं। सीएमएचओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर में सोमवार को कुल 811 सेम्पल लिए गए। उनमें से महज 34 सेम्पल ही कोरोना पाॅजीटिव रिपोर्ट हुए हैं। इतने कम पाॅजीटिव मामले आने के पीछे कम सेम्पलिंग को माना जा सकता है। बहरहाल, कोरोना संक्रमितों की संख्या में यह गिरावट बीकानेर के लिए राहत की बात कही जा सकती है।
morning-22+evening-12=34
Total sample – 811
कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीकानेर
कुल सेम्पल- 811
पॉजिटिव- 34
रीकवर-. 332
कुल एक्टिव केस- 1363
कोविड-केयर सेंटर- 31
हॉस्पिटल- 391
होम क्वारेन्टइन- 946
कन्टेन्टमेंट जोन- 09
143 माइक्रो कंटेनमेंट