मोहता चौक के कारोबारियों ने सीएम से बाजार खोलने व राहत पैकेज के लिए लगाई गुहार
बीकानेर । मोहता चौक व्यापार मंडल ने सीएम अशोक गहलोत को पत्र लिखकर बाजार खोलने व कारोबारियों के लिए राहत पैकेज देने के लिए गुहार लगाई है। अध्यक्ष घनश्याम लखाणी ने पत्र में बताया कि राजस्थान में लाॅकडाउन लगाए काफी समय हो गया है। इससे मध्यवर्गीय व्यापारी और दैनिक व्यापारियों के हालात काफी नाजुक बने हुए हैं। एक तरफ कोरोना महामारी और दूसरी ओर व्यापारियों की मानसिक परेशानियों की वजह से हाई बीपी और शुगर आदि बीमारियों से पीड़ित हो रहे हैं। उन्होंने सीएम से आग्रह किया कि एक तो मध्यवर्गीय व्यापारियों के लिए जल्द से जल्द राहत पैकेज की घोषणा की जाए। लखाणी ने बताया कि
ना तो केंद्र सरकार और ना ही राज्य सरकार की ओर से किसी भी तरह की कोई सुविधा मध्यवर्गीय व्यापारियों को मिल रही है। संगठन का आग्रह है कि 2 माह का बिजली बिल माफ करना, जिनके किराए की दुकानें हैं उनके मकान मालिकों से किराया माफ करवाना, बैंकों में जो ब्याज लग रहा है उसकी भी कटौती होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने सीएम से मध्यवर्गीय व्यापारियों को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति प्रदान करने की गुहार लगाई है। उन्होंने लिखा कि इसके लिए सभी व्यापारी सरकार की गाइडलाइन की पालना करेंगे ।