BikanerBusinessExclusive

बीकानेर जिला उद्योग संघ ने की कर एवं समय सीमा में राहत देने की मांग

बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री सीतारमण एवं राज्य वित्त मंत्री को पत्र भिजवाकर वर्तमान में कोरोना महामारी के कारण उद्योगों व व्यापारों पर आए मुश्किल समय में राहत देने की मांग की। पत्र में बताया गया कि व्यापार जगत में अधिकतर वस्तुओं का मूल्य ट्रांसपोर्टेशन पर निर्भर करता है वर्तमान में पेट्रोल और डीजल की दरें काफी बढ़ गई है और इन दरों को नियंत्रण में लाने के लिए पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाना चाहिए। साथ ही केंद्र सरकार को कोई ख़ास पैकेज व नई नीति की घोषणा करनी चाहिए जिसका सीधा लाभ छोटे व मध्यम व्यापारियों को मिल सके। साथ ही इनपुट टेक्स क्रेडिट में प्रतिबन्ध डाले गये हैं उन सभी को खत्म किया जाना चाहिए और जिस व्यापारी ने पूरे कर का भुगतान कर दिया है उस पर पूरा इनपुट टेक्स क्रेडिट मिलना चाहिए और जीएसटी रिटर्न की तिथि को 30 सितंबर 2021 तक बढा दिया जाए। वहीं व्यापारियों पर जितनी भी लेट फीस लग रही है या लग चुकी है वो वापस मिलनी चाहिए। इनकम टेक्स में जो समय सीमा बढाई गयी है वो वर्तमान समय को देखते हुए कम है इसको 31 दिसंबर तक बढाया जाना चाहिए। इसके साथ स्टेट में वैट, एंट्री टेक्स और एंटरटेनमेंट टेक्स पर जो एमनेस्टी की योजना का प्रथम चरण 30 अप्रेल को खत्म हो गया है इसकी तिथि बढ़ानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *