BikanerExclusiveSociety

मेरा गाँव मेरी जिम्मेदारी
ले मशालें चल पड़े हैं लोग मेरे गाँव के, अब अँधेरा जीत लेंगे लोग मेरे गाँव के

बीकानेर। बीकानेर बंगाली संस्थान एवं आयुर्वेदिक विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आज बच्छासर गाँव में घर-घर जा कर आयुर्वेदिक कोरोना किट एवं राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण के रोकथाम करने के लिए प्रदत्त दिशा-निर्देशों की जानकारी पेम्पलेट के माध्यम से दी गई। अदिति घोषाल, रिंकू मुखर्जी, बिश्वजीत घोषाल,राजेश पाडुई, मनोज स्वर्णकार,पुलक मुखर्जी,बबलू पुरकाईत,सुजॉय आश एवं पल्लव मुखर्जी ने मुख्य चौराहा, मेघवाल मोहल्ला, जाटों का बास, स्वामी का मोहल्ला, मोहल्ला गिरी पूरी, नायकों के मोहल्ला, मुसलमानों के मोहल्लों में शिक्षक श्री सूरजमल पड़िहार जी के सहयोग से काढ़ा वितरण किया गया। प्रथम चरण में ढाणी सहित 190 परिवार लाभान्वित हुए। शेष परिवारों को द्वितीय चरण में पूरा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *