सोशल मीडिया पर होंगे भगवान नृसिंह के दर्शन
बीकानेर। डागा चौक स्थित नृसिंह मंदिर में वैशाख शुक्ल मंगलवार श्री नृसिंह चतुर्दशी को भगवान श्री नृसिंह जी का पंचामृत अभिषेक दोपहर 12:00 बजे होगा। तत्पश्चात ठाकुर जी का अलौकिक श्रृंगार व भोग का कार्यक्रम होगा। फिर शाम करीब 6:30 से 7:30 बजे तक ठाकुर जी की अवतार लीला के दर्शन होंगे। श्रद्धालु चन्द्र रंगा ने इसके बाद शाम 7:35 बजे अवतार आरती के दर्शन सोशल मीडिया पर ऑनलाइन करवाए जाएंगे। बता दें कि यहां हर साल विशाल मेला लगता है और बड़ी संख्या श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता है। मेले को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिलता है, लेकिन इस बार कोरोना प्रोटोकॉल के मद्देनजर भगवान नृसिंह के दर्शन सोशल मीडिया पर हो पाएंगे।
