बीकानेर में गिर रहा है कोरोना का ग्राफ, जिले में आवंटित किए ऑक्सीजन सिलेन्डर
बीकानेर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीकानेर कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर में आज कोरोना पाॅजीटिव मरीजों की संख्या में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। कल जहां 241 पाॅजीटिव आए थे और आज 153 मरीज ही पाॅजीटिव आए हैं। यानि कल के मुकाबले 88 मामले कम आए हैं। इधर कोरोना से रिकवर होने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। देखें फैक्ट फाइल
कुल सेम्पल- 996
पॉजिटिव- 153
रीकवर-. 620
कुल एक्टिव केस- 3563
इंस्टिट्यूशनल आइसोलेट- 43
होम क्वारेन्टइन- 2874
कन्टेन्टमेंट जोन- 09
143 माइक्रो कंटेनमेंट
जिले में आवंटित किए 284 ऑक्सीजन सिलेन्डर
बीकानेर। मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, बीकानेर एवं नोडल अधिकारी, ऑक्सीजन वितरण व्यवस्था के तहत निजी अस्पतालों एवं घरों में उपचाररत मरीजों को ऑक्सीजन सिलेण्डर आवंटित किए गए।
दिनांकः 23.05.2021 को प्रातः 6 बजे से 24.05.2021 को प्रातः 6 बजे तक
निजी कोविड अस्पताल
- डीटीएम हाॅस्पिटलः 60
- जीवन रक्षा अस्पतालः45
- एमएन हाॅस्पिटलः 23
- गोविंदम् अस्प्तालः 25
- कोठारी अस्पतालः 40
कुलः 193
अन्य निजी नोन कोविड अस्पताल
कुल सिलेण्डरः 8
पीबीएम के अलावा अन्य सरकारी अस्पताल
एसडीएम जिला चिकित्सालय/सीएचसी/पीएचसी/आर्मी/बीएसएफ/मिलिट्री तथा रेलवे अस्पताल
कुल सिलेण्डर: 52
घरों में उपचाररत मरीजों को आवंटित सिलेण्डर
कुल व्यक्तिः 24
कुल सिलेण्डरः 31
सभी मिलाकर कुल योगः 284