BikanerExclusiveHealth

ऊर्जा मंत्री डॉ. कल्ला ने स्वीकृत की 35 लाख की राशि

0
(0)

जिला अस्पताल के लिए खरीदी जाएंगी दो एम्बूलेंस
बीकानेर, 22 मई। ऊर्जा तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने एसडीएम राजकीय जिला चिकित्सालय में दो एम्बुलेंस क्रय करने के लिए विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कोष से 35 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं।
डॉ. कल्ला ने बताया कि शहरी क्षेत्र के मरीजों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके, इसके मद्देनजर यह राशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को इस सम्बंध में पत्र प्रेषित करते हुए शीघ्र कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि जिले में चिकित्सकीय सुविधाओं के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। राज्य सरकार तथा सीएसआर फंड से जिले में सभी आवश्यक उपकरण आदि उपलब्ध करवाए जाएंगे।
डॉ. कल्ला ने बताया कि उनके द्वारा पूर्व में भी संक्रामक रोगों के इलाज के लिए अलग से अस्पताल बनवाने के लिए विधायक कोष से 1 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए। राजकीय जिला चिकित्सालय में ही 400 एलपीएम क्षमता का ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट बनाने के लिए 45.32 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई। यह प्लांट बनने से जिला अस्पताल ऑक्सीजन उपलब्धता की दृष्टि से आत्मनिर्भर बन जाएगा। उन्होंने बताया कि बीकानेर का 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग का कोई भी युवा वेक्सीनेशन से वंचित नहीं रहे, इसके मद्देनजर भी विधायक कोष से 3 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इसी प्रकार राजस्थान फाउंडेशन से 45 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर उपलब्ध करवाए गए हैं। शहर की विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं तथा औद्योगिक संगठनों को भी इसके लिए प्रेरित किया जा रहा है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply