राहत: बीकानेर में आज 921 मरीज कोरोना से हुए रिकवर
बीकानेर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से सोमवार को मिली कोविड सम्बन्धी दैनिक रिपोर्ट में बीकानेर में राहत की खबर यह रही कि आज 921 कोरोना मरीज ठीक हुए। देखें फैक्ट फाइल

कुल सेम्पल- 1115
पॉजिटिव- 234
रीकवर-. 921
कुल एक्टिव केस- 6056
इंस्टिट्यूशनल आइसोलेट- 43
होम क्वारेन्टइन- 5119
कन्टेन्टमेंट जोन- 11
352 माइक्रो कंटेनमेंट
प्रिय पाठकों, पिछले लम्बे समय तक कोरोना पाॅजीटिव आने के कारण आप तक खबरें पपहुंचने का सिलसिला थम गया था, लेकिन अब आप सभी के सहयोग व स्नेह के चलते स्वस्थ हूं और आप तक ताजा खबरें पहुंचाने का प्रयास रहेगा। असुविधा के लिए क्षमा प्रार्थी हूँ । प्रबंधन, द इंडियन डेली (TID NEWS)
कम होने लगा कोरोना
देश में 24 घंटे में 2.81 लाख संक्रमित तो 3.78 लाख ठीक भी हुए। चिंता की बात यह है कि इस दौरान 4,106 लोगों ने दम तोड़ दिया।