EducationRajasthan

आईसीटी लैब में गुरूजी को मिला ई-ज्ञान

चूरू। राष्ट्रीय समग्र शिक्षा अभियान चूरू द्वारा 5051 योजनान्तर्गत चूरू जिले के सुजानगढ़ और बीदासर ब्लाॅक के माध्यमिक शिक्षा के 60 विद्यालयों मंे स्थापित आईसीटी लैब के प्रभारियों तथा सह प्रभारियों को प्रशिक्षण देने के लिए राजकीय दामोदर लाल सरावगी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सालासर में 26 से 29 फरवरी तक कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में 26 से 27 तक आईसीटी लैब के प्रभारियों को दक्ष प्रशिक्षक अजय पंवार, रणवीर सिंह और द्वारका प्रसाद तथा हिताची कंपनी के इंजिनियर राकेश कुमार और गोगराज द्वारा लैब के संचालन, इंस्टालेशन, एन- कम्प्यूटिंग, रखरखाव तथा ओपन साॅर्स साॅफ्टवेयर द्वारा कक्षा कक्ष शिक्षण को प्रभावशाली बनाकर विद्यार्थियों को सरलतम तरीके सीखने में सहायक बनाकर शिक्षण को रुचिकर बनाने में आईसीटी लैब का योगदान के उपयोग का प्रशिक्षण दिया। दक्ष प्रशिक्षक अजय पंवार ने ई ज्ञान पोर्टल, दीक्षा पोर्टल, ज्ञान संकल्प पोर्टल, ई पाठशाला और स्मार्ट बोर्ड का शिक्षा को रुचिकर और प्रभावी बनाने में लैब का महत्व बताया। दक्ष प्रशिक्षक द्वारका प्रसाद द्वारा एन-कम्प्यूटिंग और इंस्टाॅलेशन की प्रक्रिया प्रोजेक्टर के माध्यम से समझाई गई। शिविर प्रभारी बलदेव ढाका ने ई कंटेट बनाने तथा उनके उपयोग और अपने द्वारा बनाए 20 जीबी के बहुउपयोगी ई कंटेट का विभिन्न कक्षाओं में उपयोग कर प्रदर्शित किया गया। प्रशिक्षण में सुजानगढ़ और बीदासर ब्लोक के 60 विद्यालयों के 60 आईसीसी प्रभारियों ने भाग लिया। गुरूवार को प्रशिक्षण के प्रथम चरण का समापन हुआ। वहीं शुक्रवार से इन्ही विद्यालयों के आईसीटी लैब के सह प्रभारियों का प्रशिक्षण प्रारंभ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *