मरीज अब तुम भटकोगे नहीं
बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम में अधिकांश मरीज व परिजन सही वार्ड तक पहुंचने में चक्कर काटते रहते हैं। खासकर कोविड ओपीडी वार्डों, कोविड जांच को ढूंढने में समय जाया करते रहते हैं और रिपोर्ट कहां मिलेगी यह भी बड़ा सवाल खड़ा होता है । हालांकि लोग पूछते पूछते पहुंच ही जाते, परन्तु चक्कर काटते काटते हैरान परेशान हो जाते हैं, लेकिन अब इसके लिए मरीजों को भटकना नहीं पड़ेगा। इस समस्या के समाधान के लिए कुछ समाज सेवियों ने कदम उठाया है। दूसरा कोविड-19 पीबीएम हॉस्पिटल में कोरोना काल में बढ़ती संख्या को देखते हुए पीबीएम हॉस्पिटल में अधिक से अधिक भीड़ भी इकट्ठी होनी शुरू हो गई है। इसलिए हॉस्पिटल के सभी रूम्स को अलग-अलग हिस्सों में बांटने के लिए सभी रूम के आगे फ्लेक्स बोर्ड लगाए गए हैं। यह फ्लेक्स बोर्ड समाजसेवी दिलीप कुमार मोदी और मनोज कुमार मोदी के सौजन्य से लगाए गए हैं। मोदी बंधुओं की यह सराहनीय पहल मरीजों व परिजनों की पीड़ा को कुछ कम करने में महत्वपूर्ण साबित होगी।