BikanerCOVID19-STATSExclusive

बीकानेर में कोरोना से एक की मौत, अब तक 6 मौत, रोजाना आ रहें हैं 85 पाॅजीटिव

बीकानेर। बीकानेर में कोरोना घातक रूप ले चुका है। आज एक कोरोना पाॅजीटिव की मृत्यु हो गई है। यह 71 वर्षीय नोखा के भामटसर गांव का निवासी जगमाला राम था। इस प्रकार बीकानेर में इस माह में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 तक पहुंच गई है और जनवरी से अब तक 6 मरीजों की सांसें थम चुकी है। आज कुल 197 पाॅजीटिव आए हैं। और इस माह में 1188 पाॅजीटिव आ चुके हैं। इस हिसाब से रोजाना औसतन 85 मरीज आ रहे हैं। अब आमजन को बेहद संभलकर रहना होगा, क्योंकि राज्य सरकार की गाइडलाइन में भी यह बात स्पष्ट हो चुकी है कि कोरोना पहली लहर से ज्यादा घातक रूप ले चुका है। पिछले साल सितंबर अक्टूबर में कोरोना जब पीक पर था तब जितने संक्रमित आए और जितने मरे थे उतने तो इस अप्रेल के 10 दिनों में ही आ गए। इसी से जाहिर होता है कि कोरोना की दूसरी लहर कितनी भयावह है। इस सबके बावजूद बीकानेर में परकोटे में ताश, चैस व कैरम खेलना जारी है। देखें टेबल 👇

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *