सीबीएसई 10वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द, 12वीं की परीक्षाएं स्थगित
इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की इस बार की 10वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं वहीं, कक्षा 12वीं की परीक्षाओं को टाल दिया गया है। प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षा मंत्री के साथ बैठक की, जिसमें यह फैसला लिया गया है।
4 मई, 2021 को कक्षा 10 और 12 की परीक्षाएं शुरू होने जा रही थीं, लेकिन कोरोना के अप्रत्याशित बढ़े मामले को देखते हुए परीक्षाओं को रद्द या टालने की मांग की जा रही थी।
ज्ञात रहें की सीबीएसई ने फरवरी में तारीखों की घोषणा की थी। उस वक्त देश में कोविड के संक्रमण के कुल मामले 15,000 से भी कम आ रहे थे, जिसको लेकर स्थिति पहले से कहीं बेहतर लग रही थी लेकिन पिछले कुछ हफ्तों में स्थिति भयावह हो गई है और अब देश में कोरोना के मामले रोज डेढ़ लाख से ज्यादा आ रहे हैं।
कक्षा 10 के विद्यार्थी प्रमोट किए जाएंगे इसके लिए बोर्ड द्वारा एक क्राइटेरिया निर्धारित किया जाएगा, जिसके अनुसार छात्रों को प्रमोशन मिलेगा यदि कोई छात्र इससे संतुष्ट नहीं है तो उसके लिए परीक्षा का विकल्प भी खुला रखा जाएगा, यह परीक्षा कोरोना की परिस्थितियों में सुधार आने के बाद आयोजित करवाई जाएंगी।
कक्षा 12 की परीक्षाओं के लिए बोर्ड द्वारा आगामी 1 जून को रिव्यू किया जाएगा उसके बाद ही फैसला किया जाएगा। CP Media