COVID19-STATSExclusiveRajasthan

राजस्थान में और क्रूर हुआ कोरोना, कल 25 तो आज 28 की हुई मौत, देखें लिस्ट

बीकानेर। राजस्थान में अब कोरोना बेहद क्रूर हो गया है। कोरोना के कहर से आज 28 पाॅजीटिव की जान चली गई। जबकि एक दिन पहले 25 मरीजों की जान ले चुका था। जयपुर से मिली रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में मंगलवार को 5528 कोरोना पाॅजीटिव मरीज रिपोर्ट हुए हैं। कई जिलों में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। जयपुर में तो हजार के आंकड़े को छूने लगा है कोरोना। यहां आज 989 और नए पाॅजीटिव केस आए हैं। वहीं जोधपुर में 770 , उदयपुर में 729 , कोटा में 616 पाॅजीटिव मरीज आए हैं। इसी के साथ राजस्थान में एक्टिव पाॅजीटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 40690 तक पहुंच गई है। देखें पूरी लिस्ट 👇👇

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *