AdministrationBikanerExclusive

उचित मूल्य की 107 दुकानों के लिए आवेदन आमंत्रित
12 मई तक किये जा सकते हैं आवेदन

बीकानेर। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिले में रिक्त एवं नवसृजित उचित मूल्य दुकानों के लिए इच्छुक और पात्र व्यक्तियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं । जिला रसद अधिकारी द्वितीय भागूराम महला ने बताया कि जिले में 107 स्थानों पर उचित मूल्य दुकानों के लिए ये आवेदन मांगे गए हैं।
जिला रसद अधिकारी ने बताया कि आवेदन पत्र 11 मई 5 बजे तक तक जिला रसद अधिकारी कार्यालय से 100 रुपए का पोस्टल आर्डर प्रस्तुत कर प्राप्त किए जा सकते हैं। आवेदन इसी कार्यालय में आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रपत्र में 12 मई को 5 बजे तक जमा करवाए जा सकेंगे।

जिला रसद अधिकारी ने बताया कि नोखा तहसील में 29 , लूणकरणसर तहसील में 18, पूगल व खाजूवाला तहसील में 7-7, छतरगढ़ की 2, श्रीडूगरगढ में 29, कोलायत तहसील में 10 तथा बज्जू तहसील में 5 स्थानों पर उचित मूल्य की दुकानों के लिए आवेदन मांगे गए हैं । उन्होंने बताया कि चयन प्रक्रिया के अनुसार विभाग की वेबसाइट व जिला रसद कार्यालय में भी उचित मूल्य दुकानों के संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *